logo

शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता : जितेंद्र सिंह

लोरिकचंद जी की पढ़ाने की विधा ही अनोखी : अजीत पाण्डेय

प्रिय अध्यापक लोरिकचंद जी के सेवानिवृत होने पर न्याय पंचायत शेर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पठखौली पर एक सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन हुआ
प्रिय अध्यापक लोरिकचंद जी के सेवानिवृत होने पर न्याय पंचायत शेर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पठखौली पर एक सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह में अध्यापक लोरिकचंद जी को उनके साथी अध्यापक और गाँव के लोगों ने उन्हें सम्मानित किया। समारोह का उद्देश्य था अध्यापक लोरिकचंद जी के समर्थन और उनके योगदान का सम्मान करना, जो उन्होंने पठखौली प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा क्षेत्र में किया। इस समारोह के माध्यम से, उनके समर्थन और प्रेरणा का संदेश समुदाय में प्रसारित किया गया और उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गईं।
माल्यार्पण कर सम्मान देने में उ. प्र. प्रा. शि. संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय,पूर्व प्रधान अशोक पाठक सहित अध्यापक गणों में अशोक श्रीवास्तव, नीरज कुशवाहा, मृगांग शेखर, मनोज सिंह, अजय उपाध्याय, अरविंद श्रीराश्मि, चंद्रप्रकाश मौर्य,अमित कुमार धनंजय सिंह, भुवनेश्वर यादव,सनी सिंह,सतीश तिवारी,नशरुद्दीन,पप्पू गौतम,रविरंजन सिंह, उत्कर्ष सिंह,राजीव यादव,सुमंत राय,आकाश मिश्रा,प्रियेश तिवारी,अनिल कुमार श्रीवास्तव,अनिल कुमार द्विवेदी ,मनोज गुप्ता,सुभाष चंद्र पाण्डेय, चंद्रकांत द्विवेदी, राकेश कुमार तिवारी, आकाश शर्मा, जीतेन्द्र पाठक, अनीता चौबे, इस्मत जुलेखा, इंदु पाठक, संतोष कुमार पाण्डेय, आनंद कुमार वर्मा और विद्यालय के बच्चे व रसोईया भी शामिल रहीं! मृगांक शेखर पाण्डेय ने सफल संचालन किया! आकाश शर्मा की हर कोई प्रशंसा कर रहा था क्योंकि उन्हीं के द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित था!





3
18901 views